नई दिल्ली. दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके (Punjabi Bagh area) में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक मोबाइल कंपनी (Mobile Company) के कर्मचारी से 11.35 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. कर्मचारी के साथ इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब कर्मचारी कंपनी के रिटेलर्स से रिचार्ज के रुपए का कलेक्शन लेकर अपने कार्यालय जा रहा था. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नांगलोई निवासी रतन शुक्ला रामपुरा स्थित एक मोबाइल रिचार्ज करने वाले डीलर की कंपनी में काम करते हैं. वह कंपनी के पैसे का कलेक्शन करते हैं. वह रुपए कलेक्शन करने के लिए तिलक नगर, विकासपुरी और केशोपुर गए थे. यहां से वह कलेक्शन के करीब 11.35 लाख रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल से कार्यालय जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ड्यूटी पर जा रहे DTC बस कंडक्टर से डिपो के पास लूटपाट, बदमाशों ने रॉड से किया जानलेवा हमला
जखीरा की ओर जाने के दौरान अंडरपास के पास जैसे ही वे पहुंचे, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उनके साथ चलने लगे. एक बदमाश ने उनकी मोटरसाइकिल में लात मारकर उन्हें सड़क पर नीचे गिरा दिया. जब तक वे संभल पाते एक बदमाश ने उनका बैग छीन लिया और तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीम गठित की हैं. पुलिस इस तरह से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से पूछताछ और सीसीटीवी और अन्य तकनीकी जांच के जरिए बदमाशों की धरपकड़ करने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police